What is TDS: Meaning And Full Form
टीडीएस क्या है? फुल फॉर्म और अर्थटीडीएस का Full Form है ‘Tax Deducted at Source’. जिसका हिन्दी में मतलब है ‘स्रोत पर टैक्स कटौती’।
यह एक प्रकार का advance tax होता है
वो Company या संस्थान जहां आप काम करते हैं। या फिर वो Firm जो आपको आपकी किसी सेवा के बदले में Payment कर रही है। टीडीएस सिस्टम में होता यह है कि ये सैलरी या पेमेंट देने वाले संस्थान, आपको Payment देने से पहले ही आपका टैक्स काट लेते हैं। बची हुई रकम आपको Salary या Payment के रूप में दे देते हैं।
इस तरह आपकी कमाई के Source पर ही टैक्स की कटौती हो गई। तो इसलिए इस व्यवस्था को टैक्सेशन की भाषा में ‘Tax Deducted at Source’ यानी ‘स्रोत पर कर कटौती’ का नाम दिया गया है। दरअसल ये Tax Payment के कई तरीकों में से एक तरीका है। इसके अलावा Advance Tax और self assessment tax भी पेमेंट के तरीके हैं।
नोट : जैसे की आपने किसी कंपनी या व्यक्ति से सर्विस लिए है अप्रैल में तो जितना होगा उसका 1 % , 2 % टीडीएस काटकर भुगतान कर देगे और उस टीडीएस अमाउंट को 7 मई तक सरकार के कोष में जमा कर दे . उसी तरह मई का 7 जून में और जून का 7 जुलाई तक भुगतान कर दे यह तो हुआ एक तिमाही (quarters) तो पहले का अंतिम तारीख नीचे बॉक्स में दिया है .

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें